विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

नासा की मंगल ग्रह की तस्वीरों में सोशल मीडिया ने ढूंढ निकाली 'महिला'

नासा की मंगल ग्रह की तस्वीरों में सोशल मीडिया ने ढूंढ निकाली 'महिला'
नई दिल्ली: आज के सोशल मीडिया के युग में अगर आपको भुस के ढेर में से सुई ढूंढनी हो या तिल का ताड़ बनाना हो, तो यह काम आप उस 'जमालो' की तरह आसानी से कर सकते हैं, जो 'घर में आग लगाकर दूर खड़ी' हो जाती है... कुछ ही वक्त पहले इसी सोशल मीडिया ने लंदन में वह परी ढूंढ निकालने का दावा किया था, जिसे जन्नत से निकाल दिया गया था, और अब यही सोशल मीडिया इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है कि उन्होंने एक केकड़े (crab) और एक महिला की शक्ल में मंगल ग्रह पर जीवन के प्रमाण खोज निकाले हैं (हालांकि दिलचस्प तथ्य यह है कि सभी जानते हैं कि महिलाएं मंगल से नहीं, शुक्र (Venus) ग्रह से आती हैं...)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा खींची गई दो तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा घूम रही हैं, जिनके आधार पर माना जा रहा है कि वहां बसे हुए हैं -

1. एक केकड़ा... पहली तस्वीर में मंगल ग्रह की चट्टानों पर केकड़े के आकार की एक आकृति नज़र आ रही है... आपको यह बताने की ज़रूरत तो कतई नहीं है कि इसके बाद सोशल मीडिया ने मंगल ग्रह पर पशु जीवन होने की 'ख़बर' को किस तरह फैलाया होगा...

क्या आप इस तस्वीर में केकड़ा देख पा रहे हैं...?
2. एक महिला... सोशल मीडिया पर सक्रिय 'जागरूक खोजियों' ने मंगल ग्रह की सतह की दूसरी तस्वीर में इससे भी ज़्यादा 'दिलचस्प' चीज़ ढूंढ निकाली है - एक महिला (जिसे कुछ लोगों ने तो महिला का 'भूत' तक कह डाला...) कुछ ने जोर देकर कहा कि वे बहुत स्पष्ट रूप से एक महिला को देख पा रहे हैं, जिसका वक्ष तथा बांहें तक साफ दिख रही हैं...

क्या आप ऐसा कुछ देख पा रहे हैं...?
इस तस्वीर को बड़े आकार में देखने के लिए यहां क्लिक करें...

अब बताइए, क्या आप सोशल मीडिया में बैठे 'जागरूक खोजियों' से सहमत हैं या नहीं...? बहरहाल, किसी भी स्थिति में हमारी सलाह यही है कि आपको (और हमें भी) नासा की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार करना चाहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंगल ग्रह की तस्वीर, मंगल ग्रह पर जीवन, नासा की तस्वीरें, मंगल ग्रह पर महिला, मंगल ग्रह पर केकड़ा, वायरल तस्वीरें, सोशल मीडिया, Woman On Mars, Crab On Mars, Life On Mars, Curiosity Mars Rover, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com