
बियर केन में फंसा सांप
भोपाल:
एक सांप के लिए उस समय जान पर बन आई जब उसने गलती से बियर के केन में अपना मुंह डाल दिया. उसको लगा की शायद यह कोई बिल है लेकिन मुंह अंदर जाते ही गर्दन के पास वह कैन फंस जाता है. घटना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की है.
पत्तागोभी में था सांप का बच्चा, मां-बेटी ने पकाकर खाई, दोनों अस्पताल में भर्ती
दरअसल खेतों में शराब व कोल्ड्रिंक्स के खाली कैन अब जीवों के लिए मुसीबत सबब बनते जा रहे हैं. जिस समय यह सांप कैन में फंसा वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि किसी ने भी उस सांप का मुंह निकालने कि हिम्मत नहीं दिखाई.
पत्तागोभी में था सांप का बच्चा, मां-बेटी ने पकाकर खाई, दोनों अस्पताल में भर्ती
दरअसल खेतों में शराब व कोल्ड्रिंक्स के खाली कैन अब जीवों के लिए मुसीबत सबब बनते जा रहे हैं. जिस समय यह सांप कैन में फंसा वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि किसी ने भी उस सांप का मुंह निकालने कि हिम्मत नहीं दिखाई.
जब सांप का मुंह फंस गया बीयर की कैन में pic.twitter.com/cDawjLZ7KP
— श्रीराम शर्मा (@ram_joshi78) September 27, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं