विज्ञापन

VIDEO: Flight में छिपा बैठा था सांप...जैसे ही पड़ी पैसेंजर्स की नजर, मच गया हड़कंप

Snake In Flight: अब तक ट्रेन से लेकर गाड़ियों तक में सांप को छिपे हुए देखा गया है, लेकिन इस बार प्लेन के अंदर एक सांप के पाए जाने पर, फ्लाइट को 2 घंटे तक डीले करना पड़ा.

VIDEO: Flight में छिपा बैठा था सांप...जैसे ही पड़ी पैसेंजर्स की नजर, मच गया हड़कंप
फ्लाइट में मिला 'बिन बुलाया पैसेंजर', क्रू मेंबर ने नजर पड़ते ही बंद किया गेट

Flight Me Dikha Saanp Video: ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू फ्लाइट उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब प्लेन के अंदर एक सांप पाया गया. यह घटना मेलबर्न से ब्रिसबेन जा रही वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में हुई, जहां उड़ान भरने से कुछ समय पहले कार्गो होल्ड में एक हरे रंग का पेड़ वाला सांप (Green Tree Snake) देखा गया. फ्लाइट के केबिन क्रू ने जैसे ही सांप को देखा, तुरंत ही सुरक्षा के लिहाज से कार्गो डोर बंद कर दिया और रेस्क्यू टीम को कॉल किया.

ट्रेन के बाद अब फ्लाइट में घुसा सांप (viral snake video plane)

इस पूरी घटना का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बहादुर व्यक्ति बिना डरे नंगे हाथों से सांप को पकड़ता है, फिर उसे वाइपर की मदद से एक डिब्बे में सुरक्षित रख देता है. यह 24 सेकंड का क्लिप Instagram पर खूब देखा जा रहा है. इसे @dailymail इंस्टाग्राम हैंडल ने पोस्ट किया है और अब तक इसे 1.8 लाख से ज्यादा व्यूज और 1400 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

दो घंटे लेट हुई उड़ान (snake in cargo hold flight)

वीडियो में सांप काफी एक्टिव नजर आता है और शख्स भी पूरी मुस्तैदी से उसे हैंडल करता है. इस घटना की वजह से फ्लाइट को करीब 2 घंटे की देरी हुई, जिससे यात्री असहज हो गए. हालांकि, किसी भी पैसेंजर को नुकसान नहीं हुआ और सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी जमकर मजेदार कमेंट्स और रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या प्लेन में सांपों पर कोई फिल्म नहीं बनी थी? तो किसी ने कहा, यही है ऑस्ट्रेलिया. एक अन्य ने लिखा, अब ऑस्ट्रेलिया में उड़ान भरना मेरी बकेट लिस्ट से बाहर हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग डर और हंसी दोनों के मिलेजुले रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लोग Uninvited Passenger कहकर भी मजाक बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com