विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2024

इंडक्शन के पीछे छिपा था सांप, अचानक फुफकार मारते हुए फन फैलाकर निकला बाहर और फिर...

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बड़ा सा सांप फुफकार मारते हुए फन फैलाकर इंडक्शन के पीछे से निकलता है और कुंडली मारकर वहीं बैठ जाता है.

इंडक्शन के पीछे छिपा था सांप, अचानक फुफकार मारते हुए फन फैलाकर निकला बाहर और फिर...

Snake hidden in kitchen viral video : बारिश के मौसम में अक्सर रेंगने वाले जीव अपनी जगहों को छोड़कर सूखी और गर्म जगह की तलाश में कई बार लोगों के घरों में घुस आते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें कभी वो हेलमेट, तो कभी घर के किसी कोने या फिर जूते में छिपे नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बड़ा सा सांप फुफकार मारते हुए फन फैलाकर इंडक्शन के पीछे से निकलता है और कुंडली मारकर वहीं बैठ जाता है. इस दौरान सांप अपने सामने मौजूद शख्स पर एक के बाद एक कई अटैक करने की कोशिश भी करता नजर आता है.

यहां देखें वीडियो

​इंस्टाग्राम पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @gujarati_snake_guru01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में सांप को लगातार अटैकिंग मूड में देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे इंडक्शन के पीछे से निकला सांप किसी पर बार-बार हमला करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वीडियो बना रहे शख्स ने सांप को पकड़ने की कोशिश भी की होगी.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जय भोलेनाथ.' इस वीडियो को अब तक 61 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'सांप बहुत गुस्से में लग रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हर हर महादेव, भोलेनाथ को प्रणाम.'

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com