विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 19, 2023

पेड़ से कटहल तोड़ना शख्स को पड़ा भारी, पैरों में लिपट गया काला नाग, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स कटहल के पेड़ पर चढ़ता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे शख्स के पैरों में लिपटा विशाल सांप देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Read Time: 3 mins
पेड़ से कटहल तोड़ना शख्स को पड़ा भारी, पैरों में लिपट गया काला नाग, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ
पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ रहा था शख्स, तभी विशाल सांप ने कर दिया हमला

Snake Attacked Man Climbed Tree To Steal Jackfruit: सोचिए क्या हो जब आप फल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े हो और तभी फन फैलाए एक विशाल सांप आपके ऊपर मंडराने लगे. यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स कटहल के पेड़ पर चढ़ा नजर आ रहा है, तभी एक विशाकाय सांप उसके पैरों से लिपट जाता है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स को कटहल के पेड़ पर चढ़ते देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शख्स पेड़ पर लगे बड़े-बड़े कटहल को तोड़ने की मंशा से पेड़ पर चढ़ा था, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होने वाला था, उससे वो अंजान था. वीडियो में आगे जैसे ही शख्स कटहल तोड़ने वाला होता है, तभी अचानक उसे अपने पैरों पर सुरसुराहट महसूस होने लगती है, जब शख्स नीचे देखता है, तो उसकी हालत खराब हो जाती है, क्योंकि उसके पैरों में एक बड़ा सा सांप लिपटा हुआ होता है.

वीडियो को शख्स का चेहरा देखकर उसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में पैरों में लिपटे विशाल सांप को लेकर शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और शख्स डर के मारे थर-थर कांपता नजर आ रहा है. यही नहीं डर के मारे शख्स के आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिस पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये पक्का कटहल चुरा रहा था. इसी की सजा मिली है. 

ये भी देखें- कृति सेनन नूपुर सेनन के साथ एयरपोर्ट पर आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना स्विच के चलता है ये पंखा, नहीं होता Switch Off, अनोखा एक्सपेरिमेंट देख लोग बोले- भाई चरण कहां है तुम्हारे
पेड़ से कटहल तोड़ना शख्स को पड़ा भारी, पैरों में लिपट गया काला नाग, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Next Article
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;