विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

स्मृति ईरानी ने अभिनंदन के जरिए कसा पाकिस्तान पर तंज, चीटिंग की तो होगा ऐसा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक मीम शेयर किया. मीम में भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force) पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) नजर आ रहे हैं.

स्मृति ईरानी ने अभिनंदन के जरिए कसा पाकिस्तान पर तंज, चीटिंग की तो होगा ऐसा
स्मृति ईरानी ने अभिनंदन के जरिए किया पाकिस्तान पर तंज.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक मीम शेयर किया. जो काफी वायरल हो रहा है. मीम में भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force) पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) नजर आ रहे हैं. बता दें, हवाई संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी आर्मी (Pakistan Army) ने उन्हें पकड़ लिया था, पिछले शुक्रवार वो भारत लौटे हैं. अभिनंदन  (Abhinandan Varthaman) के जरिए उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसा है. मीम में देखा जा सकता है कि दो शख्स परीक्षा दे रहे हैं. हरी टी-शर्ट में पाकिस्तान है. पिंक टी-शर्ट में अभिनंदन को बताया गया है. अभिनंदन पाकिस्तान को एक चिट देते हैं. दूसरी फोटो में पाकिस्तान चिट खोलते हुए अभिनंदन को गुस्से से देखता है. पेपर पर लिखा हुआ है- 'मैं आपको नहीं बता सकता हूं.'

राहुल गांधी ने पीएम पर लगाया आरोप तो बिफरीं स्मृति ईरानी, कहा- आपने अमेठी में शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

 

पाकिस्तानी अकाउंट्स में अभिनंदन के कई वीडियो शेयर किए गए थे. जिनको हटा लिया गया है. उसमें वो अपना नाम, सर्विस नंबर और रिलीजन बताते हैं और बाकी सवालों के जवाब पर कहते हैं- 'माफ कीजिए मेजर मैं आपको कुछ नहीं बता सकता.' पूछताछ के वक्त अभिनंदन वर्धमान पूछते हैं- 'मैं कुछ पूछना चाहता हूं, क्या मैं पाकिस्तानी आर्मी के साथ हूं?'

अभिनंदन वर्धमान के भारत लौटने पर स्मृति ईरानी ने कहा, पीएम मोदी के पराक्रम से 48 घंटों में हुई पायलट की वापसी

उनका एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो चाय पी रहे थे और निडर नजर आ रहे थे. पीछे से आवाज आ रही थी, जिसमें उनसे पूछा जा रहा था कि- 'मैं उम्मीद करता हूं, आपको यहां अच्छे से ट्रीट किया जा रहा है.' उन्होंने कहा- 'हां, बिलकुल और मैं ये रिकॉर्ड में बोल रहा हूं कि मुझे अच्छे से ट्रीट किया जा रहा है और मैं अपने देश वापस लौटने पर भी अपना बयान नहीं बदलूंगा.' 

स्मृति ईरानी ने अमेठी में बोला राहुल गांधी पर हमला, कहा- नामदारों ने गरीबों को छला, मोदी ने 'इज्जत घर' दिए

बुधवार को वह पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistan Air Force) के साथ हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गये थे. इस भीषण संघर्ष के दौरान उनके मिग-21 को भी मार गिराया गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. वह शुक्रवार की रात को वतन लौटे थे और उनका नायक की भांति भव्य स्वागत किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com