विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

स्मृति ईरानी ने बताया भारतीय महिलाएं क्यों चलती हैं पति के पीछे, बोलीं- 'अगर गिर जाए तो...' देखें Video

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है. स्मृति ईरानी ने बताया था कि क्यों भारतीय महिलाएं पति के पीछे चलती हैं. टिकटॉक (TikTok) क्रिएटर पाही ने इस वीडियो को पिछले महीने शेयर किया था.

स्मृति ईरानी ने बताया भारतीय महिलाएं क्यों चलती हैं पति के पीछे, बोलीं- 'अगर गिर जाए तो...' देखें Video
Smriti Irani ने बताया भारतीय महिलाएं क्यों चलती हैं पति के पीछे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. 2018 में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भाषण दिया था, जिसको खूब पसंद किया गया था. उन्होंने भाषण में बताया था कि भारतीय महिलाएं कितनी शक्तिशाली होती हैं.

Aus Vs NZ: स्टीव स्मिथ का राहुल द्रविड स्टाइल... 38 गेंद बाद लिया पहला रन तो फैन्स ने किया ऐसा, देखें Video

स्मृति ईरानी ने बताया था कि क्यों भारतीय महिलाएं पति के पीछे चलती हैं. टिकटॉक (TikTok) क्रिएटर पाही ने इस वीडियो को पिछले महीने शेयर किया था. उन्होंने इस वीडियो के जरिए स्मृति ईरानी की खूब तारीफ की थी. 2 जनवरी को 'लॉजिकल थिंकर' नाम के ट्विटर यूजर ने पाही का वीडियो शेयर किया. ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 8 हजार लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

हिरण ने गजब अंदाज में खेली फुटबॉल, गोल करने के बाद ऐसे मनाने लगा जश्न, देखें मजेदार Video

भाषण में स्मृति ईरानी कहती हैं, ''मुझसे कहते हैं कि तुम थोड़ी रूढ़िवादी हो. पति से दो कदम पीछे चलती हो और तुम जैसी महिलाओं की प्रॉब्लम ही यही है. मैंने कहा प्रॉब्लम नहीं है... भगवान ने कहीं न कहीं निश्चित किया, संस्कार कुछ ऐसे दिए कि हिन्दुस्तान की महिला ने ये सोचा कि अगर पति कभी डगमगा जाए, तो थामने की हिम्मत सिर्फ मुझमें है. इसलिए उससे एक कदम पीछे चलती हूं.''

गर्लफ्रेंड के साथ वादियों में शायराना हुए Rishabh Pant, बोले- 'जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो...'

देखें Video:

ट्विटर पर स्मृति ईरानी के इस भाषण को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने इस तरह अपने रिएक्शन दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: