विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

मिल गई दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी, लंबाई और वजन जान हो जाएंगे हैरान

इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने देश के बोर्नियो वर्षा वन में दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी को खोज निकालने का दावा किया है.

मिल गई दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी, लंबाई और वजन जान हो जाएंगे हैरान
प्रतीकात्मक फोटो
जकार्ता: इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने देश के बोर्नियो वर्षा वन में दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी को खोज निकालने का दावा किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक सामाचार एजेंसी के अनुसार, एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि बोर्मियन पिग्मी गिलहरी या एक्सिलिससियुरस एक्सीलिस नामक इस गिलहरी को दक्षिण कालीमंतन प्रांत के मेरातस पर्वत में पाया गया.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली सचिवालय में निकला यह जीव, देखकर हो गए सब सन्न

उन्होंने कहा, "सबसे अश्चर्यजनक तथ्य यह है कि अद्वितीय और लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक यह दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी मेरातस पर्वत क्षेत्र में है." यह प्राजाति 16 सितम्बर को एक अभियान के दौरान मिली. इस गिलहरी की लंबाई 73 मिलीमीटर और वजन 17 ग्राम है. 

VIDEO: कुत्ते को घुमाने के लेकर दिल्ली के सफदरजंग इलाके में चली गोली
वैज्ञानिक ने कहा, "इस प्रकार की प्रजाति बोर्नियो द्वीप पर, खासकर समुद्र तट से लगभग 1,000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहती है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
मिल गई दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी, लंबाई और वजन जान हो जाएंगे हैरान
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com