
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीतापुर जिले में कथित रूप से छेड़खानी से तंग आकर 17-वर्षीय एक छात्रा ने मंगलवार को अपने इंटर कॉलेज के ही एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आर्य कन्या इंटर कालेज में पढ़ने वाली प्रतीक्षा अवस्थी (17) सुबह जल्दी स्कूल आ गई थी और उसने कक्षा में ही फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि स्कूल में जब शिक्षक और छात्र आए तो उन्होंने प्रतीक्षा का शव फंदे से लटकता पाया।
परिजनों का आरोप है कि एक लड़का पिछले काफी दिन से प्रतीक्षा को परेशान कर रहा था। पुलिस को इस सिलसिले में तहरीर भी दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बहरहाल, अब लड़की की मौत के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
UP Sitapur, Girl Suicide, Suicide In School, Pratiksha Awasthi, यूपी का सीतापुर, लड़की की आत्महत्या, प्रतीक्षा अवस्थी, स्कूल में आत्महत्या