विज्ञापन
This Article is From May 01, 2015

क्रेडिट कार्ड और लघु अवधि के कर्ज से बढ़ता है अवसाद : शोध

क्रेडिट कार्ड और लघु अवधि के कर्ज से बढ़ता है अवसाद : शोध
वाशिंगटन: अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और बिल जमा करना शेष है, तो आप में अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि घर से जुड़े लघु अवधि के कर्ज अवसाद के लक्षण को बढ़ाते हैं।

अध्ययन से सामने आई जानकारियों से ऋण लेने की आदत में बदलाव आ सकता है और मानसिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों को परखने का नया तरीका मिल सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के लारेंस बर्गर ने बताया, "ऋण के नए अनुबंध की पेशकश अति संवेदनशील उधारकर्ताओं को दी जा सकती हैं और हमें लगता है कि उन्हें उनकी वित्तीय क्षमता को बढ़ाने के लिए निशाना बनाया जा सकता है।"

बर्गर कहते हैं, "अध्ययन का इस्तेमाल चिकित्सक मरीजों के उधार लेने की आदत का अवसाद पर पड़ने वाले असर में कर सकते हैं।"

इस तरह के लघु अवधि के कार्ड और अवसाद का संबंध अविवाहित लोगों, सेवानिवृत्ति की उम्र में पहुंचने वालों और कम पढ़े-लिखे लोगों में ज्यादा नजर आता है।

इसके लिए 8,500 वयस्कों पर अध्ययन किया गया। इसमें से 79 फीसदी ने स्वीकारा कि उन्होंने कुछ न कुछ कर्ज अवश्य लें रखा है।

आंकड़े नेशनल सर्वे ऑफ फैमिलीज़ एंड हाउसहोल्ड्स से इकट्ठे किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com