विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

VIDEO: जैसे ही कार में बैठने वाला था शख्स, फन फैलाए सामने आ गया जहरीला सांप, रेस्क्यू टीम के भी उड़े होश!

Snake In Car: सोचिए अगर आप कहीं जा रहे हों और जाने से पहले ही आपकी जगह पर एक बड़ा सा सांप कुंडली मारे बैठा हो तो आपका रिएक्शन क्या होगा? यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी, जैसा कि हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे शख्स के साथ हुआ.

VIDEO: जैसे ही कार में बैठने वाला था शख्स, फन फैलाए सामने आ गया जहरीला सांप, रेस्क्यू टीम के भी उड़े होश!
कार के डैशबोर्ड में छिपा था कॉर्न स्नेक, कड़ी मशक्क्त के बाद निकला बाहर

Dangerous Snake Found Inside Car: सांप के नाम भर से ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. यूं तो सांपों की कई प्रजातियां होती हैं, जो कुछ ही सेकंड्स में किसी का भी काम तमाम कर सकती हैं. सोचिए अगर आप कहीं जा रहे हों और जाने से पहले ही आपकी जगह पर एक बड़ा सा सांप कुंडली मारे बैठा हो तो आपका रिएक्शन क्या होगा? यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी, जैसा कि हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे शख्स के साथ हुआ.

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, ब्रिटेन में एक शख्स के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब उसे अपनी कार के डैशबोर्ड पर एक विशालकाय सांप नजर आया. सांप को देखते शख्स ने सबसे पहले इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी, जिन्होंने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाल ही लिया. बताया जा रहा है कि, रेस्क्यू टीम ने शख्स की कार से जिस सांप को बाहर निकाला है, वो एक 'कॉर्न स्नेक' प्रजाति है, जो बेहद जहरीली होती है. यह मामला ब्रिटेन के Burton on Trent Town का बताया जा रहा है. 

रेस्क्यू टीम के मुताबिक, कॉर्न स्नेक प्रजाति के इस सांप को डैशबोर्ड से बाहर निकालने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी, क्योंकि जब भी सांप को पकड़ा जा रहा था, वो फुर्ती से यहां-वहां होते हुए सीट के नीचे छिप जाता था, जिसे ढूंढने में काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं सांप को पकड़ने के लिए कार के इंटीरियर को भी बिगाड़ना पड़ गया, तब जाकर सांप हाथ में आया. वहीं टीम ने सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com