चप्पल के साथ सेल्फी वाली फोटो को देख अमिताभ बच्चन बोले- Fake है ये तस्वीर, मिला ऐसा जवाब

इस तस्वीर में बच्चे चप्पल के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए दिख रहे हैं. उनके चेहरे की खुशी ने बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood) से लेकर आम लोगों तक सभी को दीवाना बना दिया. 

चप्पल के साथ सेल्फी वाली फोटो को देख अमिताभ बच्चन बोले- Fake है ये तस्वीर, मिला ऐसा जवाब

नई दिल्ली:

एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है (A picture is worth a thousand words). यह बात सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इस फोटो को पूरी तरह से बयां करती है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) और टीवी एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) तक, सभी ने इस तस्वीर को शेयर किया. इस तस्वीर में बच्चे चप्पल के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए दिख रहे हैं. उनके चेहरे की खुशी ने बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood) से लेकर आम लोगों तक सभी को दीवाना बना दिया. लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस तस्वीर को फोटोशॉप बताया. 

ये लड़की दिखती है बिलकुल अनुष्का शर्मा की तरह, विराट कोहली देखें तो हो जाएंगे हैरान, जानिए कौन है ये

जी हां, सबकी तारीफ बटोर रही इस तस्वीर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फोटोशॉप बताया और कहा कि सेल्फी ले रहे बच्चे के हाथ और दूसरे हाथ में डिफरेंस है. यानी सेल्फी वाला दायां हाथ अलग से लगाया गया है.

 

 

लेकिन बिग को गलत साबित करते हुए नीरजा और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों को प्रॉड्यूस कर चुके अतुल कासबेकर (Atul Kasbekar) ने अपने ट्वीट से साबित कर दिया कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड नही है. 

 

 

बता दें, अभी तक इन बच्चों की इस तस्वीर को अभी तक लाखों लाइक्स और हज़ारों शेयर्स मिल चुके हैं. 

मुर्गे ने काटा बच्ची को तो थाने पहुंचे घरवाले, Arrest किया तो मालकिन बोली- सजा इसे नहीं मुझे दो

हाल ही में द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister) में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Ex Prime minister Manmohan Singh) की भूमिका निभा चुके अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा “Things turn out best for the people who make the best of the way things turn out.” यानी बेस्ट तरीकों से की गई चीज़ों का रिज़ल्ट भी बेस्ट ही आता है.

 

 

टीवी एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा...Being rich isn't as important as being happy... this pic speaks volumes यानी खुश होने के लिए जरूरी नहीं कि आप अमीर हों और ये तस्वीर इस बात का सबूत है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor) on

वहीं, बोमन ईरानी (Boman Irani) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा...“You're only as happy as you choose to be”. A saying that holds true for one and all!! And I'm sure this selfie deserves more likes than most. यानी आप केवल उतना ही खुश हैं जितना आप होना चाहते हैं, .यह एक कहावत जो सभी के लिए सही है. मैं जानता हूं इस तस्वीर को और भी लाइक्स मिलने चाहिए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boman Irani (@boman_irani) on

 

आप भी देखिए बाकी लोगों ने इस तस्वीर को देख क्या लिखा...

 

 

 

VIDEO: प्रयागराज कुंभ में बना सेल्‍फी प्‍वाइंट, सैकड़ों लोग ले रहे सेल्फ़ी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com