
किसी बेहतरीन धुन को सुनकर संगीत प्रेमियों के पैर थिरकना स्वाभाविक है, फिर चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो. म्यूजिक में इतनी ताकत होती है कि हर उम्र के लोगों को जोश और जुनून भर देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटी सी बच्ची बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक के साथ ताल मिलाती दिखाई दे रही है. इस दौरान बच्ची के चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशन इतने मजेदार है कि लोग वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं.
वीकेंड मस्ती की हो गई है शुरुआत
अगर आपको लगता है कि वीकेंड मस्ती का इंतजार केवल नौकरीपेशा लोगों की ही रहता है, तो जरा इस बच्ची पर नजर डालें. ऐसा लगता है कि शुक्रवार से ही इस बच्ची ने वीकेंड मनाना शुरु कर दिया है. कम से कम इस वीडियो का कैप्शन तो यही कहता है. ट्विटर पर ये वीडियो 'It's Friday..' इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो में ये बच्ची जिस तरह से आँखे मिचमिचाकर थिरक रही हैं, उसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी.
It's Friday! ???? pic.twitter.com/rLf0J27OJO
— Buitengebieden (@buitengebieden) February 17, 2023
क्यूट बच्ची पर हुई प्यार की बौछार
इस वीडियो को buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो 'It's Friday..' इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर बच्ची पर प्यार लुटा रहे हैं. तो कई यूजर्स इमोजीस के जरिए प्यार की बौछार कर रहे हैं. कई तो कमेंट बॉक्स में इसी तरह के दूसरे मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर ये वीडियो तेजी से री-ट्वीट और लाइक्स बटोर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं