एसडीएम रामदत्त राम ने पति−पत्नी के बीच विवाद के एक मामले में पेश हुए एक युवक को बाल मुंडवाने का फरमान जारी किया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कोशाम्बी: 
                                        यूपी के कौशाम्बी जिले की चायल तहसील में एसडीएम का तुगलकी फरमान चर्चा का विषय बन गया है। एसडीएम रामदत्त राम ने पति−पत्नी के बीच विवाद के एक मामले में पेश हुए एक युवक को बाल मुंडवाने का फरमान जारी किया।
आदेश मिलते ही सिपाहियों ने पहले युवक के बाल मुंडवाये उसके बाद फिर उसे एसडीएम साहब के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि एसडीएम को युवक का हुलिया पसंद नहीं आया था जिसके बाद उन्होंने उसके बाल मुंडवाने की बात कही। इस अजीबो-गरीब फरमान पर हर कोई हैरानी जता रहा है।
                                                                        
                                    
                                आदेश मिलते ही सिपाहियों ने पहले युवक के बाल मुंडवाये उसके बाद फिर उसे एसडीएम साहब के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि एसडीएम को युवक का हुलिया पसंद नहीं आया था जिसके बाद उन्होंने उसके बाल मुंडवाने की बात कही। इस अजीबो-गरीब फरमान पर हर कोई हैरानी जता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        SDM's Peculiar Order, Youth Get Hair Cut, एसडीएम का तुगलकी फरमान, युवक का बाल मुंडवाया, सिर गंजा करवाया