विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2012

कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं शशिकला

कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं शशिकला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयललिता की पूर्व सहयोगी शशिकला नटराजन आज कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पेश हुईं और सुनवाई के दौरान वह फूट−फूटकर रोने लगीं।
बेंगलुरु: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की पूर्व सहयोगी शशिकला नटराजन आज बेंगलुरु में कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पेश हुईं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब शशिकला से सवाल पूछे गए तो वह फूट−फूटकर रोने लगीं।

शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हैं। शशिकला ने कहा कि जयललिता बेकसूर हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। जयललिता और शशिकला पर 1991 से 1996 के बीच करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा करने का आरोप है।

जयललिता ने पिछले साल दिसंबर में शशिकला और उनके रिश्तेदारों को पार्टी से निकाल दिया था। 1990 से शशिकला, जयललिता की बेहद करीबी सहयोगी रही थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assets Case, Jayalalithaa, Sasikala, शशिकला, जयललिता, संपत्ति मामला