देशभर में रविवार को लगाए जाने वाले जनता कर्फ्यू पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट तैयार की है. यह सैंड आर्ट उन्होंने जगन्नाथ पुरी बीच पर तैयार की है. सैंड आर्ट की तस्वीर ट्वीट करते हुए सुदर्शन पटनायक ने लिखा, 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें. हम सब घर पर रहें और इस महामारी से अपने समाज को सुरक्षित रखें.' बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को पूरे देश से जनता कर्फ्यू लगाने के लिए अपील की थी. इसी के मद्देनजर लोग जनता कर्फ्यू पर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट बनाकर अपना समर्थन जनता कर्फ्यू के प्रति व्यक्त किया है.
My SandArt at Puri beach with message Stay Home, Stay Safe #JanataCurfew' #IndiaFightsCorona .
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) March 21, 2020
Let us all stay indoors and protect our society from this pandemic. #Covid19 pic.twitter.com/6LCTLLMvJs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा थी कि हर भारतीय को सतर्क रहने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. कभी कोई प्राकृतिक संकट आता है तो कोई देश या राज्यों तक सीमित रहता है. इस आपदा ने दुनिया भर के लोगों को संकट में डाल दिया है. प्रथम विश्व युद्ध के समय भी इतनी परेशानी नहीं हुई थी, जितनी अभी कोरोना की वजह से है. पिछले दो महीने से हम कोरोना की खबरे सुन रहे हैं, देख रहे हैं. देशवासियों ने बचने के लिए कोशिश की है, फिर भी परेशानी बढ़ रही है.
पीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाना सही नहीं है. हमें सजग रहने की जरूरत है. आपसे मैंने जब भी जो भी मांगा है, देशवासियों ने निराश नहीं किया है. 130करोड़ देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं. पीएम मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक देशवासियों से एक समर्थन मांग रहा हूं 'जनता कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा', क्योंकि यह खुद पर लगाने वाला कर्फ्यू है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं