विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2012

एक लाख चालीस हजार में मिल रहे हैं 'सलमान', 'शाहरुख'!

जब बात बकरीद की आती है तो हमेशा ज़िक्र कुरबानी का होता है। जिसकी जैसी हैसियत वैसा बकरा… कीमत चार हज़ार से लेकर लाखों तक…।

एक बकरा, जिसे उसका मालिक 'सलमान' कहता है थोड़ा कम मज़बूत 'शाहरुख' है। अगर आप इनको घर ले जाना चाहते हैं तो एक लाख 40 हज़ार देने होंगे। ये दोनो 'लड़ते' भी हैं।

सबसे अलग दिखने वाला एक अन्य सफेद बकरा एक लाख 40 हज़ार रुपये का है। ये अपनी तरह का अकेला है इसलिए मालिक को लगता है कि शायद मुंह मांगी कीमत मिल जाएगी।

जामा मस्जिद के बाज़ार में चार हजार रुपये में भी बकरा मिल सकता है। कुर्बानी के लिए ऊंट भी है जिसकी कीमत है तकरीबन 27 हजार रुपये। शनिवार को ईद है। वक्त कम बचा है इसलिए सब जल्दी में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान, Salman, शाहरुख, Shahrukh, Goat