विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

ब्रिटेन की शाही शादी में 'मेड इन इंडिया' तोहफे

लुधियाना: ब्रिटेन में 29 अप्रैल को होने वाली शाही शादी में आने वाले मेहमान को दिए जाने वाले तोहफे मेड इन इंडिया होंगे। ब्रिटिश राज घराने ने खास तोहफे के तौर पर ऊन से बने स्कार्फ तैयार करवाए हैं और इसे तैयार किया है लुधियाना की सेनटैक्स फैब्रिक नाम की कंपनी ने। इस स्कार्फ पर प्रिंस चार्ल्स और केट के नाम के साथ-साथ ब्रिटेन का राष्ट्रीय ध्वज प्रिंट किया गया है। कंपनी को इस तरह के चार हजार स्कार्फ तैयार करने का ऑर्डर ब्रिटिश कंपनी बोडन ने दिया। इसके लिए लुधियाना की कंपनी को प्रति स्कार्फ 45 पाउन्ड मिलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाही शादी, प्रिंस चार्ल्स, केट, तोहफा, स्कार्फ, लुधियाना