विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

PHOTOS: ये है दुबई की राजकुमारी, कार कलेक्शन से लेकर रखती है घुड़सवारी का शौक

दुबई में वैसे तो कई राजकुमार और राजकुमारियां हैं. लेकिन शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है. वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती हैं.

PHOTOS: ये है दुबई की राजकुमारी, कार कलेक्शन से लेकर रखती है घुड़सवारी का शौक
शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है. वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुबई के प्रधानमंत्री राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहेरा है.
शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है.
उनके पास लैम्बॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस, बीबीटी जैसी शानदार कार्स हैं.
नई दिल्ली: दुबई में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है. ये कार्यवाही सभी पर होगी. चाहे वो प्रिंस हो, प्रिंसिस हो या फिर बड़े रुतबे के लोग. सभी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है. भ्रष्टाचार के आरोप में 11 प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से प्रिंस और प्रिंसेस के बीच हड़कंप मच गया है. एक ऐसी ही राजकुमारी थी जिसका नाम भी भ्रष्टाचार में आया था, लेकिन वो जांच में पाक साफ निकलीं. ये और कोई नहीं दुबई के प्रधानमंत्री राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहेरा है. 

पढ़ें- जब किसी दूसरे की दूल्हन पर आया इस राजकुमार का दिल, जानें मंडप से उठाकर क्या किया​
 
sheikha mahra

रॉयल लाइफ जीती हैं ये राजकुमारी
दुबई में वैसे तो कई राजकुमार और राजकुमारियां हैं. लेकिन शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है. वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती हैं. उनको महंगी कारों का काफी शौक है. उनके पास लैम्बॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस, बीबीटी जैसी शानदार कार्स हैं. माहेरा को स्पोर्ट्स गेम्स भी खेलना काफी पसंद है. वो कई बार ऐसे गेम्स खेली नजर आती हैं. उनको घुड़सवारी का काफी शौक है. 

पढ़ें- इराक में इतनी ग्लैमरस LIFE जीती हैं लड़कियां, देखिए फोटोज​
 
sheikha mahra

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटोज
माहेरा रॉयल लाइफ के लिए जानी जाती हैं. उनके इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक कई फैन पेज हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. बता दें, जब उनका नाम जांच में आया था तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी प्रकट की थी. लेकिन, जैसे ही पता चला कि उन पर भ्रष्टाचार जैसा कोई आरोप नहीं है तो उनके फैन्स को काफी खुशी हुई थी. 

पढ़ें- गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life​

देखें PHOTOS:
 
sheikha mahra

शेख माहेरा के जन्मदिन की फोटो. उन्होंने अपना बर्थडे शानदार तरह से मनाया था.
 
sheikha mahra

दुबई के प्रधानमंत्री राशिद अल मकतूम के साथ घुड़सवारी करतीं शेख माहेरा.
 
sheikha mahra

माहेरा को घुड़सवारी का काफी शौक है. उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, जिसमें वो कार से भी तेज घोड़े दौड़ा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com