
शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है. वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुबई के प्रधानमंत्री राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहेरा है.
शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है.
उनके पास लैम्बॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस, बीबीटी जैसी शानदार कार्स हैं.
पढ़ें- जब किसी दूसरे की दूल्हन पर आया इस राजकुमार का दिल, जानें मंडप से उठाकर क्या किया

रॉयल लाइफ जीती हैं ये राजकुमारी
दुबई में वैसे तो कई राजकुमार और राजकुमारियां हैं. लेकिन शेख माहेरा अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है. वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती हैं. उनको महंगी कारों का काफी शौक है. उनके पास लैम्बॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस, बीबीटी जैसी शानदार कार्स हैं. माहेरा को स्पोर्ट्स गेम्स भी खेलना काफी पसंद है. वो कई बार ऐसे गेम्स खेली नजर आती हैं. उनको घुड़सवारी का काफी शौक है.
पढ़ें- इराक में इतनी ग्लैमरस LIFE जीती हैं लड़कियां, देखिए फोटोज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटोज
माहेरा रॉयल लाइफ के लिए जानी जाती हैं. उनके इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक कई फैन पेज हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. बता दें, जब उनका नाम जांच में आया था तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी प्रकट की थी. लेकिन, जैसे ही पता चला कि उन पर भ्रष्टाचार जैसा कोई आरोप नहीं है तो उनके फैन्स को काफी खुशी हुई थी.
पढ़ें- गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life
देखें PHOTOS:

शेख माहेरा के जन्मदिन की फोटो. उन्होंने अपना बर्थडे शानदार तरह से मनाया था.

दुबई के प्रधानमंत्री राशिद अल मकतूम के साथ घुड़सवारी करतीं शेख माहेरा.

माहेरा को घुड़सवारी का काफी शौक है. उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, जिसमें वो कार से भी तेज घोड़े दौड़ा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं