विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2014

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्विटर पर खोला एकाउंट

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्विटर पर खोला एकाउंट
लालू यादव की फाइल तस्वीर
पटना:

नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के सोशल मीडिया के इस्तेमाल की महत्ता को समझते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ट्विटर पर अपना एकाउंट खोलते हुए अपने पहले संदेश में बदलाव को निरंतर प्रक्रिया बताते हुए इसके तहत अंतिम रूप से स्वयं में भी बदलाव की बात कही है।

लालू द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए एक अन्य संदेश में कहा गया कि बेहतर भविष्य के सर्वमान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी साथ मिलकर काम करें।

उल्लेखनीय है कि एक समय लालू यादव ने कहा था, ये आईटी-वाईटी क्या होता है... भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, दिग्विजय सिंह, शशि थरूर समेत कई अन्य नेता ट्विटर का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी भी अपने ट्विटर एकाउंट पर लगातार कमेंट करते रहते हैं। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक ट्विटर पर नहीं आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्विटर पर खोला एकाउंट
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com