एक रिक्शा का एक हैरान कर देने वाले वीडियो ने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो निश्चित रूप से आपको भी हैरान कर देगा और अगर आप भूतों पर विश्वास करते हैं, तो आपको क्लिप में देखकर भी कुछ ऐसा ही अनुभन होने वाला है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तूफान के दौरान एक व्यस्त सड़क दिख रही है. क्लिप में कुछ सेकंड के बाद, एक रिक्शा (Rickshaw) को सड़क पर लुढ़कते हुए देखा जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि रिक्शा को ई चला रहा है, लेकिन आप वीडियो को ध्यान से देखिए तो आपको पता चलेगा कि रिक्शे में तो कोई बैठा ही नहीं है, रिक्शा बिल्कुल खाली है और खुद ही चल रहा है. रिक्शा यातायात को बाधित किए बिना व्यस्त सड़क पर चल रहा है और फिर खुद ही फुटपाथ पर वापस आकर रुक जाता है.
देखें Video:
Siliguri's First Tesla Rickshaw with Auto voice command
— Liars Fc Soccerworld (@LSoccerworld) June 3, 2022
When Did @elonmusk launch it ? 🤔 pic.twitter.com/7mbPvX42Vz
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "ऑटो वॉयस कमांड और ऑटो पार्किंग के साथ टेस्ला रिक्शा!" वीडियो को ट्विटर पर @Lsoccerworld नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोगों को हैरान भी कर रहा है. जबकि कुछ ने बताया कि रिक्शा कुछ ऐसा था जिसे देखकर एलन मस्क को गर्व होगा, दूसरों को लगा था कि रिक्शे में भूत था.
सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों की 'खटारा कार' ही पुलिस को पहुंचा सकती है कातिलों तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं