विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

क्रीम रंग की सिल्क साड़ी पहने राज्यसभा में नजर आईं रेखा

नई दिल्ली: राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रेखा आज कई दिनों बाद उच्च सदन में आईं और विपक्षी सदस्यों के हंगामे को दिलचस्पी के साथ देखती रहीं।

क्रीम रंग की सिल्क की साड़ी और धूप का चश्मा पहने रेखा बैठक शुरू होने से पहले ही सदन में आ गई थीं।

कई दलों के सदस्यों ने आकर रेखा का अभिवादन किया और उनसे बात की। द्रमुक की वासंती स्टेनले उनके पास बैठ कर कुछ देर बात करती रहीं।

हंगामे की वजह से आज सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया और बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गई। बैठक स्थगित होने के बाद जब विभिन्न दलों के सदस्य सदन से बाहर जा रहे थे तब रेखा ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला से इशारों में पूछा कि क्या वह सदन से चली जाएं। शुक्ला ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

कुछ मिनट बाद रेखा वासंती स्टेनले के साथ सदन से बाहर चली गईं।

गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सदाबहार अभिनेत्री रेखा एक साथ उच्च सदन में मनोनीत किए गए थे। लेकिन दोनों ही अपनी तमाम व्यस्तताओं के कारण सदन में बहुत ही कम आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेखा, राज्यसभा में रेखा, Rekha, Rekha In Rajya Sabha