- इस दुनिया में हर चीज का कोई न कोई नाम है.
- किसी के लिए भी उसका नाम काफी मायने रखता है.
- दुनियाभर में ऐसी कई जगहें हैं, जिनके नाम अजीब हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
इस दुनिया में हर चीज का कोई न कोई नाम है. किसी के लिए भी उसका नाम काफी मायने रखता है. लेकिन दुनियाभर में ऐसी कई जगहें हैं, जिनके नाम बेहद ही अजीबोगरीब हैं. हालांकि, इस मामले में इंडिया भी किसी से पीछे नहीं है. आज हम आपको यहां के कुछ ऐसे स्टेशनों के नाम बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. कहीं बीबीनगर तो कहीं महबूबनगर स्टेशन...
आज तक आपने कई जगहों की यात्रा की होगी, लेकिन जरा सोचिए अचानक आपकी ट्रेन एक ऐसी जगह जाकर रुकती है, जिसका नाम बाप, साली, मेहबूबनगर, बीबीनगर हो तो आप क्या सोचेंगे. जाहिर सी बात है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, आपको बता दें कि यह सारे रेलवे स्टेशन हमारे ही देश में हैं.
बता दें, मेहबूबनगर और बीबीनगर दोनों ही तेलंगाना में स्थित है. वहीं, बाप और साली रेलवे स्टेशन राजस्थान में स्थित है. हालांकि इसके अलावा भी हमारे देश में ऐसे ही अनोखे रेलवे स्टेशनों के नाम उपस्थि हैं, जैसे सिंगपुर रोड, नगीना, दहेज, दिवाना, रानी और बिल्ली जंक्शन.
आज तक आपने कई जगहों की यात्रा की होगी, लेकिन जरा सोचिए अचानक आपकी ट्रेन एक ऐसी जगह जाकर रुकती है, जिसका नाम बाप, साली, मेहबूबनगर, बीबीनगर हो तो आप क्या सोचेंगे. जाहिर सी बात है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, आपको बता दें कि यह सारे रेलवे स्टेशन हमारे ही देश में हैं.





NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं