विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

नए प्लाज्मा रॉकेट से बस 39 दिनों में मंगल पर पहुंचे

नए प्लाज्मा रॉकेट से बस 39 दिनों में मंगल पर पहुंचे
वाशिंगटन:

एक अमेरिकी कंपनी एक ऐसे युगांतकारी इंजन का विकास कर रही है, जिससे सिर्फ 39 दिनों में मंगल पर पहुंचा जा सकता है। नासा ने इसके लिए कंपनी को एक करोड़ डॉलर का अनुदान दिया है।

टेक्सास के वेबस्टर में स्थित 'ऐड एस्ट्रा रॉकेट कंपनी' वस्मिर इंजन का विकास करेगी, जिसमें प्रणोदक के रूप में आवेशित गैस प्लाज्मा का इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी के सीईओ फ्रैंकलिन चांग डियाज ने कहा, 'आपने पहले कभी ऐसा रॉकेट नहीं देखा होगा। यह एक प्लाज्मा रॉकेट है। वस्मिर रॉकेट का इस्तेमाल प्रक्षेपण के लिए नहीं किया जाता। इसका इस्तेमाल वहां पहले से मौजूद चीजों के लिए किया जाता है जिसे हम 'इन स्पेस प्रोपल्शन' कहते हैं।' चांग अतंरिक्षयात्री रह चुके हैं और सात अंतरिक्ष यान अभियानों में उड़ान भर चुके हैं।

यह इंजन रेडियो तरंगों की मदद से प्लाज्मा को अत्यधिक तापमान पर गर्म कर काम करता है। इसके बाद मजबूत चुंबकीय क्षेत्र इस प्लाज्मा को इंजन के पीछे से बाहर निकालते हैं। इसकी वजह से धक्का लगता है और तेज गति के साथ इंजन आगे बढ़ता है।

आरटी डॉट कॉम की खबर के अनुसार नासा इंजन को अंतरिक्ष में उड़ान भरने लायक बनाने के लिए कंपनी को तीन साल में एक करोड़ डॉलर देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंगल, नासा, प्लाज्मा रॉकेट, मंगल मिशन, Mars, NASA, Plasma Rocket