...जब नियम तोड़ने वालों को रावण ने पढ़ाया कुछ ऐसा पाठ, लक्ष्मण ने सिग्नल पर खींची 'लक्ष्मण रेखा'

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रावण ने संदेश दिया, 'मेरे तो 10-10 सिर हैं, लेकिन आपका एक ही सिर है, इसलिए हेलमेट अवश्य पहनिए.'

...जब नियम तोड़ने वालों को रावण ने पढ़ाया कुछ ऐसा पाठ, लक्ष्मण ने सिग्नल पर खींची 'लक्ष्मण रेखा'

गुड़गांव में रावण के वेश में एक शख्स लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करता हुआ

खास बातें

  • गुड़गांव में ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल
  • लोगों को जागरुक करने के लिए सड़कों पर उतरे 'रावण' और 'लक्ष्मण'
  • ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह किया
गुड़गांव:

विजयादशमी के मौके पर गुड़गांव की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रावण ने पाठ पढ़ाया. इस दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों, बिना हेलमेट के बाइक सवारों और बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर चलने वाले लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने को कहा गया. इतना ही नहीं ट्रैफिक लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने वालों को लक्ष्मण ने भी नसीहत दी. लक्ष्मण की वेशभूषा में एक शख्स ने ट्रैफिक लाइट पर लक्ष्मण रेखा खींच कर लोगों को उस रेखा को पार न करने के बारे में कहा. गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये मुहिम चलाई गई.

यह भी पढ़ें : मुकुट पहनकर बाइक चला रहे 'रावण' पर ट्रैफिक पुलिस ने ठोका जुर्माना

रामायण काल में एक-दूसरे की जान के दुश्मन रावण और लक्ष्मण कलयुग में सड़कों पर उतर आए और लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक किया. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रावण ने संदेश दिया, मेरे तो 10-10 सिर हैं, लेकिन आपका एक ही सिर है, इसलिए हेलमेट अवश्य पहनिए.'

यह भी पढ़ें : रावण की मूर्ति को देखकर यहां की औरतें करती हैं परदा, जानिए क्यों

वहीं लक्ष्मण संदेश दे रहे हैं कि जैसे रावण ने लक्ष्मण रेखा लांघी थी और उसका अंत हुआ था, वैसे ही आप भी जेब्रा क्रॉसिंग (लक्ष्मण रेखा) को लांघिये, वरना आपके साथ भी बहुत बुरा हो सकता है.

VIDEO : जीएसटी के असर से घटा रावण के पुतले का कद
ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से लोगों में जागरुकता अवश्य आएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com