
Rare Roll Cloud Spotted Over Beach In Portugal: सोशल मीडिया पर पुर्तगाल के पोवोआ दा वर्जीम (Póvoa de Varzim) समुद्र तट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना रोल क्लाउड (Roll Cloud) साफ नजर आ रहा है. यह अनोखा दृश्य सोमवार को तब दिखा...जब पुर्तगाल भीषण गर्मी की लहर से जूझ रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि अटलांटिक महासागर से एक विशाल, मोटा और बेलनाकार बादल समुद्र की ओर से तट की तरफ बढ़ता है, जैसे ही यह बादल किनारे की ओर आता है, तेज हवाएं चलने लगती हैं, जिससे समुद्र तट पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. इस दृश्य को देखकर लोग डर और रोमांच के मिश्रित भावों से भर गए.
समुद्र से उठा बादलों का सैलाब (Portugal beach cloud)
इस घटना का वीडियो एक्स (Twitter) हैंडल @Volcaholic ने पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा गया, पुर्तगाल के पोवोआ दा वर्जीम में दिखा अद्भुत रोल क्लाउड…नजारा देखकर लोग रह गए हैरान. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 24,000 से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, बचपन में (60s-70s) में यह नजारा सामान्य था, लेकिन अब सालों बाद ऐसा कुछ देखा. दूसरे ने कहा, क्या यही तूफान यूरोप की गर्मी से राहत लाएगा? एक और यूजर ने लिखा, ये तो बादल की सुनामी लग रही है.
यहां देखें वीडियो
Incredible roll cloud in Póvoa do Varzim, Portugal yesterday...
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) June 30, 2025
📹 António Pereira/fb pic.twitter.com/5yS2Mx3Fo7
समुद्र तट पर दिखा हैरान करने वाला नजारा (Portuguese viral weather video)
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रोल क्लाउड एक दुर्लभ मौसमीय घटना है. यह तब बनता है जब गर्म, शुष्क हवा और ठंडी समुद्री हवा के बीच टकराव होता है. इससे आकाश में एक लंबा, बेलनाकार और लुढ़कता हुआ बादल बनता है, जो देखने में लहर जैसा लगता है. हालांकि, यह बादल सुनामी की तरह दिखता है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसका भूकंप या समुद्री ज्वार-भाटे से कोई संबंध नहीं है. यह एक प्राकृतिक, हानिरहित मौसमीय प्रक्रिया है.
भीषण गर्मी में पुर्तगाल के बीच पर मचा हड़कंप (Atlantic ocean roll cloud)
इस समय पुर्तगाल भीषण गर्मी से गुजर रहा है. EuroNews के अनुसार, हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. वहीं, उत्तर, मध्य और अल्गार्वे के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगलों में आग लगने का खतरा 'बहुत अधिक' से 'अत्यधिक' स्तर पर पहुंच गया है. यह अनोखा रोल क्लाउड वीडियो लोगों को प्रकृति की शक्ति और रहस्य को फिर से याद दिला गया है.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं