विज्ञापन

बेटे के दोस्त से शादी कर 50 की उम्र में मां बनी दुल्हन, फिर सुनाई प्रेग्नेंसी की खबर

50-year-old woman pregnant: हाल ही में एक 50 साल की महिला ने अपने ही बेटे के दोस्त से शादी कर ली और अब वह मां बनने जा रही हैं.

बेटे के दोस्त से शादी कर 50 की उम्र में मां बनी दुल्हन, फिर सुनाई प्रेग्नेंसी की खबर
अपने ही बेटे के दोस्त से मां ने रचा ली शादी, 50 साल की उम्र में हुई प्रेग्नेंट, 20 साल छोटा लड़का बना PAPA

Chinese woman marries son's Classmate: आजकल रिश्तों की परिभाषा बदलती जा रही है. न उम्र की बंदिश रही, न समाज की परवाह. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला चीन से सामने आया है, जहां एक 50 साल की महिला ने अपने बेटे के दोस्त से शादी कर ली और अब वह मां बनने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी ने तहलका मचा दिया है.

प्यार में सब जायज है... (sister xin pregnancy)

इस महिला की पहचान 'सिस्टर शिन' के नाम से हो रही है, जो गुआंगझोउ में रहती हैं और ई-कॉमर्स का बिजनेस संभालती हैं. उन्होंने 30 साल की उम्र में अपने पहले पति से तलाक ले लिया था और अपने बेटे और बेटी की अकेले परवरिश की, लेकिन उनकी जिंदगी में एक अनोखा मोड़ तब आया, जब उनके बेटे ने एक न्यू ईयर डिनर पार्टी में अपने तीन दोस्तों को घर बुलाया. इन्हीं में एक था डेफू, जो रूस से है और काईकाई (सिस्टर शिन के बेटे) से एक साल सीनियर है. डेफू कई सालों से चीन में रह रहा है और अच्छी चीनी भाषा बोल लेता है. डिनर पार्टी के दौरान सिस्टर शिन के खाने और व्यवहार से प्रभावित होकर डेफू ने अपनी एक दिन की ट्रिप बढ़ाकर एक हफ्ते की कर ली.

बेटे के दोस्त से शादी कर 50 की उम्र में बनी दुल्हन (older woman younger man love story)

इसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही. डेफू ने सिस्टर शिन को गिफ्ट्स भेजने शुरू किए और कुछ समय बाद उन्हें प्रपोज कर दिया. हालांकि, सिस्टर शिन ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बेटे के सपोर्ट और डेफू की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने हां कह दी. आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. अब इस कपल की कहानी फिर से चर्चा में है, क्योंकि 8 जून को सिस्टर शिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि बड़ी उम्र में प्रेग्नेंसी रिस्की जरूर होती है, लेकिन डेफू के साथ होने की वजह से यह अनुभव बेहद खास है.

अब प्रेग्नेंसी की खबर ने उड़ाए होश (shocking Chinese marriage)

उनकी इस अनोखी प्रेम कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ लोग जहां उन्हें सलाम कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे 'अजीब' और 'अस्वीकार्य' बता रहे हैं, लेकिन सिस्टर शिन और डेफू को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए प्यार ही सबसे बड़ी ताकत है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com