विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2012

दारोगा ने छीने रुपये, मांगनी पड़ी माफी

रांची: आम लोगों के साथ पुलिस की ज्यादती के किस्से सभी ने कई बार सुने हैं, लेकिन इसका ताजा वाकया झारखंड की राजधानी रांची में देखने को मिला। यहां बिरसा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के एक दारोगा ने बाइक सवार एक युवक को पूछताछ के लिए रोक लिया और फिर उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये उससे छीन लिए।

इसके बाद युवक ने सड़क पर चिल्लाना और रोना शुरू कर दिया। युवक को चिल्लाते हुए देखकर सैकड़ों की संख्या में आम लोग वहां इकट्ठे हो गए और उन्होंने दारोगा को घेर लिया और युवक से माफी मांगने को कहा। मौके की नजाकत को देखते हुए दारोगा ने भी चुपचाप माफी मांगकर युवक के पैसे लौटा दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Police Atrocities, Police-public Drama, पुलिस अत्याचार, पुलिस-पब्लिक ड्रामा, लुटेरा दारोगा, लुटेरे पुलिसवाले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com