मुंबई:
भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल को महायुद्ध और ऐलान-ए-जंग कहना ही काफी नहीं था कि अब शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच को राम-रावण युद्ध करार किया जा रहा है। लोगों के मोबाइल पर ऐसे एसएमएस आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि शनिवार के फाइनल में राम :भारत: का सामना रावण :श्रीलंका: से होगा। एक संदेश के अनुसार, अब शनिवार का मैच राम :भारत: और रावण :श्रीलंका: के बीच है। इस बार भी राम ही रावण को हराकर सीता :आईसीसी विश्व कप 2011 ट्रॉफी: को ले जायेंगे। कांग्रेस विधायक सी सप्रा ने यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उनके मुताबिक लोगों ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए भगवान श्रीराम और हनुमान से आर्शीवाद लिया। उन्होंने कहा, आखिर वह श्रीराम ही थे जिन्होंने श्रीलंका को परास्त किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी वडाला बस स्टाप के पास स्थित अलबेला हनुमान मंदिर और राम मंदिर में प्रार्थना की तथा भारत की जीत की कामना की।