विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

राजघाट का बदलेगा स्वरूप, प्रवेश द्वारों पर पढ़े जा सकेंगे बापू के उपदेश

राजघाट का बदलेगा स्वरूप, प्रवेश द्वारों पर पढ़े जा सकेंगे बापू के उपदेश
राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
नई दिल्ली: राजघाट के प्रवेश द्वारों पर महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन और प्रेरक उपदेश लिखे जाएंगे और इस स्मारक स्थल का स्वरूप भी बदला जाएगा. इसका बीड़ा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने उठाया है जो इस समाधि स्थल को नया रूप देने की तैयारी में है. राजघाट के चार प्रवेश द्वारों पर महात्मा गांधी के 30 प्रसिद्ध कथनों को अंकित किया जाएगा.

सीपीडब्ल्यूडी इस योजना पर दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) और राजघाट समाधि समिति के साथ मिलकर काम कर रहा है. समाधि स्थल की सुरक्षा व्यवस्था भी फिर से चाक चौबंद की जाएगी. ग्रेनाइट से बने द्वारों पर ये कथन सफेद संगमरमर से अंकित किए जाएंगे.
(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजघाट, महात्मा गांधी, Rajghat, Mahatma Gandhi