विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2018

राजस्थान की प्रिया शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, बनीं भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट

प्रिया शर्मा भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. जबकि राजस्थान से वह तीसरी महिला फाइटर पायलट बनीं.

राजस्थान की प्रिया शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, बनीं भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट
भारत की 7वीं महिला फाइटर पॉयलट बनीं प्रिया शर्मा
नई दिल्ली:

हाल ही में आर्मी चीफ बिपिन रावत के महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाएं ना देने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास अपने बच्चे बड़े करने की जिम्मेदारी पहले है और साथी जवानों पर ताक-झांक के आरोप न लगें, इसीलिए महिलाओं को लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता. (यहां पढ़ें आर्मी चीफ का पूरा बयान) इस बयान को लेकर ट्विटर पर जमकर आलोचना की गई. लेकिन अब राजस्थान की प्रिया शर्मा भारत का नाम रोशन कर रिकॉर्ड बनाया है. 
 


जी हां, प्रिया शर्मा भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. जबकि राजस्थान से वह तीसरी महिला फाइटर पायलट बनीं. प्रिया शर्मा हैदराबाद की एयर फोर्स अकेडमी से बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ग्रैजुएट हुईं. कोटा के IIIT से पढ़ाई की और 2017 में अपनी ट्रेनिंग के लिए डुंडीगल और हकीमपेट गईं.

प्रिया ने कहा, 'बतौर फाइटर पायलट मैं ये कहना चाहूंगी कि आपको भी कोशिश करनी चाहिए. मोहना, प्रतिभा और मुझसे (राजस्थान की तीनों फाइटर पायलट के नाम), राजस्थान की लड़कियां डिफेंस फोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित हो सकें.'


प्रिया ने आगे कहा कि कोई भी काम पुरुष या महिला के लिए नही होता. ये सिर्फ हमारे फैसले पर निर्भर करता है कि हम क्या चुनते हैं. हमनें (प्रिया शर्मा, मोहना और प्रतिभा) अपने मन की आवाज सुनी और अपने देश का मान बढ़ाया.

वीडियो - पूरा हुआ सपना : फाइटर पायलट बनीं 3 महिला ऑफिसर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com