हाल ही में आर्मी चीफ बिपिन रावत के महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाएं ना देने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास अपने बच्चे बड़े करने की जिम्मेदारी पहले है और साथी जवानों पर ताक-झांक के आरोप न लगें, इसीलिए महिलाओं को लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता. (यहां पढ़ें आर्मी चीफ का पूरा बयान) इस बयान को लेकर ट्विटर पर जमकर आलोचना की गई. लेकिन अब राजस्थान की प्रिया शर्मा भारत का नाम रोशन कर रिकॉर्ड बनाया है.
Flying officer #PriyaSharma is the 7th woman to become an Indian airforce fighter pilot.
— Muttu (@DBangari28) December 18, 2018
Congratulations!! pic.twitter.com/9TN7i0YBHi
जी हां, प्रिया शर्मा भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. जबकि राजस्थान से वह तीसरी महिला फाइटर पायलट बनीं. प्रिया शर्मा हैदराबाद की एयर फोर्स अकेडमी से बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ग्रैजुएट हुईं. कोटा के IIIT से पढ़ाई की और 2017 में अपनी ट्रेनिंग के लिए डुंडीगल और हकीमपेट गईं.
प्रिया ने कहा, 'बतौर फाइटर पायलट मैं ये कहना चाहूंगी कि आपको भी कोशिश करनी चाहिए. मोहना, प्रतिभा और मुझसे (राजस्थान की तीनों फाइटर पायलट के नाम), राजस्थान की लड़कियां डिफेंस फोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित हो सकें.'
It is a proud moment for India as the nation gets its 7th female fighter pilot #PriyaSharma from Rajasthan. An alumni of #IIITKota she is the 7th woman fighter pilot in India. Passed out of the Air Force Academy in Hyderabad as Flying Officer along with 23 other women & 115 men. pic.twitter.com/02V60LntgC
— ALLENCareerInstitute (@ALLENkota) December 18, 2018
प्रिया ने आगे कहा कि कोई भी काम पुरुष या महिला के लिए नही होता. ये सिर्फ हमारे फैसले पर निर्भर करता है कि हम क्या चुनते हैं. हमनें (प्रिया शर्मा, मोहना और प्रतिभा) अपने मन की आवाज सुनी और अपने देश का मान बढ़ाया.
वीडियो - पूरा हुआ सपना : फाइटर पायलट बनीं 3 महिला ऑफिसर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं