विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2020

बाहर घूमते दिखे लोग तो गुस्सा गए SP साहब, बोले- '4-5 दिन सब्जी नहीं खाओगे तो मरोगे नहीं...' देखें Video

CoronaVirus के चलते देश के 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) के एसपी अनिल बेनीवाल (SP Anil Beniwal) बाहर घूम रहे लोगों को देख गुस्सा गए.

बाहर घूमते दिखे लोग तो गुस्सा गए SP साहब, बोले- '4-5 दिन सब्जी नहीं खाओगे तो मरोगे नहीं...' देखें Video
बाहर घूमते दिखे लोग तो गुस्सा गए SP साहब, वायरल हुआ ये VIDEO

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते देश के 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. इस फैसले 560 जिलों में पूरी तरह से बंदी लागू कर दी गई है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है. पीएम मोदी ने भारत के लोगों से अपील की है कि वो घर पर ही रहें, लेकिन लोग लॉकडाउन के दौरान भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस सख्ती दिखा रही है. राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) के एसपी अनिल बेनीवाल (SP Anil Beniwal) भी गुस्से में नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एसपी अनिल कुमार बेनीवाल लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. 

एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा, ''मेरी सभी लोगों से अपील है, राजस्थान ने 31 मार्च तक जो लॉकडाउन किया है, उसके पीछे बड़ी वजह है उसे आप समझें. देखने में आ रहे है कुछ लोगों को ये बात समझ नहीं आ रही है और उन्हें मजाक लग रहा है. जिंदगी से ज्यादा जरूरी काम कुछ नहीं है. आप घरों से बाहर न निकलें. देखने में आ रहा है कि मार्केट एरिया में लोग घूम रहे हैं. लोग दुकान खोल रहे हैं. 2-4 हजार के चक्कर में आप अपनी और दूसरों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. मेरी बहुत लोगों से बातचीत हुई, सबका कहना था सब्जी लेने जा रहे हैं, रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं, कोई मर गया उसके यहां जा रहे हैं. 4-5 दिन आप सब्जी नहीं खाओगे तो आप मर नहीं जाओगे. इस चीज को समझें...''

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीस कासवान ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ''करौली के एसपी अनिल बेनीवाल ने वास्तविक प्वाइंट्स रखे और लॉकडाउन के लिए समर्थन मांगा. सुनिए और अनुसरण करिए, कृप्या घर पर ही रहें. सरकारी अधिकारियों को अनावश्यक तनाव न दें.''

देखें Video:

ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रवीण द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक 4 हजार से ज्यदा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 

केंद्र सरकार की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जो भी  लॉकडाउन के दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमते पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करे. प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद सोमवार को यह आदेश जारी किया गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. 

वहीं भारतीय रेलवे की ओर से जारी एक अपील में कहा गया है, 'भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी. कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए घर में ही रहिये'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: