विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2020

होटल ने बनाई 'COVID करी' और 'मास्क नान', लोग बोले- 'खिला रहे हो या डरा रहे हो' - देखें Photos

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में कोविड करी (COVID Curry) और मास्क नान (Mask Naan) बनाई गई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Photos) हो रही हैं. 

होटल ने बनाई 'COVID करी' और 'मास्क नान', लोग बोले- 'खिला रहे हो या डरा रहे हो' - देखें Photos
होटल ने बनाई 'COVID करी' और 'मास्क नान', लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से फैल चुका है. ऐसे में लोग घर पर रहकर कोरोना से बच रहे हैं. लॉकडाउन में खाने की दुकानें बंद कर दी गई थीं, जिनको फिर खोला गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटल मालिक नए-नए तरह से व्यंजन बना रहे हैं. कुछ दिनों पहले बंगाल में कोरोना संदेश मिठाई बनाई गई थी. अब राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में कोविड करी (COVID Curry) और मास्क नान (Mask Naan) बनाई गई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Photos) हो रही हैं. 

जोधपुर के एक रेस्टोरेंट ने कोविड करी और मास्क नान बनाई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा, 'करी मलाई कोफ्ता की एक किस्म है जिसमें कोफ्ता विभिन्न मसालों के साथ बनाया गया है और मक्खन नान को मास्क के आकार में बनाया गया है.'

कोरेनावायरस के ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट ने नई तरह की रेसिपी तैयार की है. जिस पर अजीबोगरीब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोलकाता में कोरोना संदेश सुपर-फ्लॉप मिठाई साबित हुई थी. लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ऐसे खाने अलग से डरा रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com