कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से फैल चुका है. ऐसे में लोग घर पर रहकर कोरोना से बच रहे हैं. लॉकडाउन में खाने की दुकानें बंद कर दी गई थीं, जिनको फिर खोला गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटल मालिक नए-नए तरह से व्यंजन बना रहे हैं. कुछ दिनों पहले बंगाल में कोरोना संदेश मिठाई बनाई गई थी. अब राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में कोविड करी (COVID Curry) और मास्क नान (Mask Naan) बनाई गई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Photos) हो रही हैं.
जोधपुर के एक रेस्टोरेंट ने कोविड करी और मास्क नान बनाई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा, 'करी मलाई कोफ्ता की एक किस्म है जिसमें कोफ्ता विभिन्न मसालों के साथ बनाया गया है और मक्खन नान को मास्क के आकार में बनाया गया है.'
Rajasthan: A restaurant in Jodhpur is serving 'COVID' curry and mask naans. Restaurant's owner says, "The curry is a variation of malai kofta in which the kofta has been made with various spices & the butter naan has been made in the shape of a mask." #COVID19 pic.twitter.com/2HgLCRk0mc
— ANI (@ANI) August 2, 2020
कोरेनावायरस के ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट ने नई तरह की रेसिपी तैयार की है. जिस पर अजीबोगरीब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोलकाता में कोरोना संदेश सुपर-फ्लॉप मिठाई साबित हुई थी. लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ऐसे खाने अलग से डरा रहे हैं.'
Corona Sandesh was a super-flop in Kolkata.
— Anindita (@hatefreeworldX) August 2, 2020
People too scared to come out of homes. And then to see reminders of the fear in food
Aadmi khana khayega ya khaane se darega
— Damn (@DamnYouEvils) August 3, 2020
But i see efforts there
— Parth Bagtharia (@PBagtharia) August 2, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं