विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2012

जबलपुर : चार रेलवे कर्मचारियों की ट्रेन से कटकर मौत

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रिपेयरिंग के काम में लगे रेलवे के चार कर्मचारियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मारे गए कर्मचारियों में तीन गैंग मैन और एक सुपरवाइजर शामिल हैं।

रिपेयरिंग करते वक्त अचानक ट्रैक पर दूसरी ट्रेन के आने से इनकी मौत हो गई। काम करते वक्त इन लोगों ने जब ट्रेन का हॉर्न सुना तो इन्हें लगा कि जनता एक्सप्रेस ट्रेन आ गई है और ये दूसरे ट्रैक पर चले गए लेकिन दूसरे ट्रैक पर महानगरी एक्सप्रेस आ रही थी और इन लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। रेलवे प्रशासन के अधिकारी कल शाम को हुए इस हादसे से दो घंटे तक अनजान बने रहे। देर रात इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MP, Railway Workers Dead, Accident By Train, मध्य प्रदेश, रेलवे कर्मचारियों की मौत, रेल से कटे कर्मचारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com