वृंदावन:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को वृंदावन के अक्षय पात्र मंदिर में होंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन सुरक्षा का एक कोना ऐसा भी है जहां प्रशासन के हाथ−पांव फूले हुए हैं।
राष्ट्रपति के आगमन से पहले यहां बंदरों को काबू में करने की कवायद की जा रही है। बंदरों के आतंक को देखते हुए मथुरा प्रशासन ने लंगूरों का इंतजाम किया है।
दरअसल, लंगूरों को देखकर बंदर भाग जाते हैं। इससे पहले दिल्ली के संसद भवन में भी बंदरों के आंतक से पार पाने के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब मुखर्जी, वृंदावन के दौरे पर राष्ट्रपति, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बंदरों का आतंक, Pranab Mukherjee, President Pranab Mukherjee, Pranab On Vrindavan Visit, Langur Saves From Monkeys