आपने अक्सर देखा होगा कि ट्विटर पर वायरल होने वाले कई पोस्ट कई बार मजेदार होने के साथ ही लोगों के बीच बहस भी छेड़ देते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट अब ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी आपनी राय देने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस पोस्ट में एक तस्वीर है जो वायरल हो रही है, तस्वीर में दिखाया गया है कि किसी ने प्रेशर कुकर (pressure cooker) को फ्रिज (fridge) के अंदर रख दिया है. जिसको लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है, कुछ का कहना है कि ये सही तरीका नहीं है, तो कुछ का कहना है कि इसमें गलत क्या है?
ट्विटर यूजर रक्षित बावेजा ने इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने अपने फ्लैटमेट ने बचे हुए दाल और चावल को फ्रिज में रखने के लिए कहा, उठकर देखा तो ये मिला, GM!". ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें फ्रिज के अंदर रखे बर्तन को दिखाया गया है.
Asked my flatmate to keep leftover dal and rice in fridge.
— Rakshit Baveja (@rakshitbaveja) October 6, 2022
Woke up to this, GM! pic.twitter.com/f1tLwY1itN
पोस्ट को करीब 8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. ट्वीट ने लोगों को तरह-तरह के कमेंट करने के लिए भी प्रेरित किया है.
एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, “इसे रखने का यही एकमात्र तरीका है इससे फालतू बर्तन का इस्तेमाल नहीं होगा. और आपको ज्यादा बर्तन भी नहीं धोने पड़ेंगे. साथ ही, आप इसमें दोबारा खाना गर्म भी कर सकते हैं.” इस पर बवेजा ने मजाक में कहा, "आप और मेरे फ्लैटमेट कृपया एक साथ रह लें."
एक ने कहा, “हर किसी से यह पूछने पर कि इसमें क्या गलत है? क्या होगा अगर आप अगले दिन इसी कुकर या पैन में कुछ और पकाना चाहते हैं? आपको सामग्री को एक बॉक्स में रखना पड़ेगा, बस इसे फ्रिज में रखने से पहले यही करें और उस बर्तन को रात भर भीगने दें, जिससे धोने में आसानी होगी..!!" चौथे ने लिखा, "आपको भोजन को एक कंटेनर में रखना चाहिए, पूरे कुकर को फ्रिज में नहीं रखना है."
उधमपुर में भारतीय वायुसेना का एयर शो, लड़ाकू विमान दिखा रहे अपना दम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं