सोशल मीडिया पर इन #Pawri ट्रेंड कर रहा है, हर कोई अपने-अपने तरीके से पावरी वीडियो बना रहा है. फिल्मी हस्तियों से लेकर सेना के जवानों तक अबतक सभी ने पावरी वीडियो (Pawri Video) बना डाला है. वहीं, अब डॉक्टरों के बाद पुलिस वालों ने भी अपना पावरी वीडियो शेयर किया है. पुलिस वालों का यह पावरी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर पंकज नैन (IPS Officer Pankaj Nain) से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘आज रात कहां हो रही है #Pawri.' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन पुलिस वाले बैठें हैं और उनके पास ही एक पुलिस की जाप भी खड़ी है. वीडियो में एक पुलिसवाला बोल रहा है, ‘ये हम है, ये हमारी कार है और हम पार्टी करने वालों का इंतजार कर रहे हैं.'
So where is #Pawri tonight 😁😁 pic.twitter.com/UcXrahGGcx
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 21, 2021
यह वीडियो देखने में काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पावरी पड़ेगी भारी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं