नया जमाना : कानपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने व्हॉटसऐप से भेजा इस्तीफा

नया जमाना : कानपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने व्हॉटसऐप से भेजा इस्तीफा

अपनी तरह के पहले मामले में कानपुर जोन के महानिरीक्षक के हेल्पलाइन नंबर के व्हॉटसऐप पर एक सब-इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा भेज दिया। इस्तीफा मिलते ही आईजी (कानपुर जोन) आशुतोष पांडेय ने कानपुर देहात जिले के एसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।

पांडेय ने 16 अप्रैल, 2015 को 'एक नंबर भरोसे का' स्लोगन के साथ इस हेल्पलाइन नंबर 0512-2310512 की शुरुआत की थी। जनता की शिकायतों के तुरंत निस्तारण के लिए एक मोबाइल नंबर 0-7704020202 भी जारी किया गया था।

आईजी पांडेय के अनुसार इसी मोबाइल हेल्पलाइन नंबर पर कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मंगलवार रात अपना इस्तीफा आईजी जोन को भेजा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सब इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर्किल ऑफिसर डीएसपी पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पांडेय ने बताया कि उन्हें व्हॉटसऐप पर सब इंस्पेक्टर का इस्तीफा मिला है। उन्होंने कानपुर देहात जिले के एसपी सभाराज को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।