एक अजीबो-गरीब घटना में दो कबूतर अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली गो एयर फ्लाइट में दाखिल हो गए जिसके चलते विमान ने आधे घंटे की देरी से उड़ान भरी. शुक्रवार को उड़ान भरने से पहले दोनों कबूतर विमान के केबिन के भीतर देखे गए. गो एयर फ्लाइट संख्या G8702 में बनाए गए एक वीडियो में कबूतर विमान के भीतर एक कोने से दूसरे कोने उड़ रहे हैं. इस नजारे को देख यात्री हंसी के मारे लोट-पोट हो गए और कई यात्रियों ने तो इसकी वीडियो भी बनाई. यहां तक कि एक यात्री ने तो कबूतर को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह इसमें नाकाम रहा. यात्रियों ने कबूतरों को विमान से बाहर करने के लिए केबिन क्रू की मदद भी ली.
अजगर के मुंह से कुछ निकला ऐसा कि लड़की हो गई खुश, लेकिन कमजोर दिल वाले न देखें ये Video
काफी मशक्कत करने के बाद कबूतरों को विमान से बाहर किया गया जिसके लिए विमान का एक दरवाजा खोलना पड़ा. गो एयर के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट ने अपने तयशुदा वक्त पर उड़ान भरी. आधिकारिक तौर पर जारी किए गए एक बयान के मुताबिक गो एयर ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है और एयरपोर्ट के अधिकारियों के संज्ञान में इस घटना को लाया गया है. बता दें कि फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर आधे घंटे देरी से उतरी.
Zomato का डिलीवरी बॉय 'सोनू' बना इंटरनेट सेंसेशन, कंपनी ने ट्विटर पर लगाई DP, लोग बोले- इसकी सैलरी बढ़ा दो प्लीज
आमतौर पर विमान में पक्षी दाखिल होते नहीं हैं. कई मौकों पर पक्षियों से विमान को काफी नुकसान पहुंचता है और कई मौकों पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की नौबत भी आ जाती है.
(एएनआई से इनपुट के साथ)
देखें Video:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं