सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. आपने शेर-हिरण और सांप-नेवले के बीच लड़ाई तो देखी ही होगी, लेकिन इस बार कबूतर और मुर्गे के बीच लड़ाई (Pigeon And Cock Fight) देखने को मिली. सभी को लग रहा होगा कि इस मुकाबले में मुर्गा जीत गया होगा. लेकिन कबूतर ने जिस तरह लड़ाई की वो काफी शानदार थी. उसने पंख से मार-मारकर मुर्गे को नीचे गिरा दिया और जीत हासिल की. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कबूतर खाने के लिए फार्म हाउस में घुस जाता है. वहां कई मुर्गे मौजूद होते हैं. वो एक मुर्गे के पास खाने के लिए बैठ जाता है. जैसे ही मुर्गे उस पर हमला करता है तो कबूतर भी अपने पंख चौड़े कर देता है और पंख मारकर लड़ाई की शुरुआत करता है. वो इतनी तेज पंख मारता है कि मुर्गा कुछ ही देर में नीचे गिर जाता है.
देखें Video:
Those who win are those who think they can????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 14, 2020
Size, strength & reputations take a back seat....... pic.twitter.com/MOjnzO2LgO
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जिन्हें लगता है कि वो जीत सकते हैं वही जीतते हैं. आकार, शक्ति और प्रतिष्ठा कोई मायने नहीं रखती.'' 14 अप्रैल की रात को इस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Pigeons don't want others(be it anybody) to intrude.
— Arnab (@the_sashiks) April 14, 2020
Murgas are fearless. I underestimated once, now I use it as a birth mark..
The fight must be about some chick.
— Saurabh (@99thsaurabh) April 14, 2020
A lot to learn
— ನಿಲಾಂಜನ್ ನಿಶಾಂತ್ (@shanth_kumar9) April 14, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं