एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में एक खूबसूरत पेड़ का तना दिखाई दे रहा है. जिसमें एक तेंदुआ भी नजर आ रहा है. लेकिन आपको हैरानी तब होगी जब आपको पता चलेगा कि यह बस छलावा है, पेड़ के तने में तेंदुआ बैठा हुआ ही नहीं है. इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर का इतना ज्यादा प्यार मिल रहा है. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि फोटो शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही इस फोटो पर 100 से अधिक रिट्वीट और 1 हजार से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा है कि इससे बेहतर छलावा और कुछ भी नहीं हो सकता है. आपको बता दें कि इस फोटो पर लोग मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो में दिख रहा पेड़ का तना पूरी तरह से भूरे रंग का है और उसी के बीच में जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको तेंदुआ नजर आएगा. लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि वह तेंदुआ असली का है नकली इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल है.
Do you have a better picture of camouflage than this?
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 31, 2020
Just astonishing..
( Shared. DM for credit) pic.twitter.com/PQEZLQXdR1
Wow beautiful pic
— Shruti Sagarika (@Shruti1806) August 1, 2020
Jaguar
— Ashish c patil (@Ashish91572055) July 31, 2020
इस ट्विटर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- मैं 30 मिनट तक इस फोटो को देखता रहा. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सच में पेड़ के तने में तेंदुआ बैठा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं