यह ख़बर 27 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तस्वीरें भी बढ़ा सकती हैं मोटापा?

खास बातें

  • अमेरिका के ‘दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय’ के एक नए अध्ययन के अनुसार वसायुक्त खाने की चीजों की तस्वीर भी मोटापा बढ़ाने में योगदान देती है।
लंदन:

अगर आप भी यह मानते हैं कि मोटापा सिर्फ अत्याधिक खाने से बढ़ता है, तो आपको एक बार फिर सोचने की जरूरत है।

अमेरिका के ‘दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय’ के एक नए अध्ययन के अनुसार वसायुक्त खाने की चीजों की तस्वीर भी मोटापा बढ़ाने में योगदान देती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन तस्वीरों से लोगों में खाने की इच्छा और प्रबल हो जाती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

‘डेली मेल’ ने इस अध्ययन के अगुवा डॉ. कैथलीन पेज के हवाले से बताया कि इन तस्वीरों से दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय हो जाता है, जो भूख बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है।