
अभी हमारे देश में शादियों का मौसम चल रहा है. शादी के समय लोग म्यूजिक और डांस जमकर करते हैं. इसके के बिना तो देश में शादियां पूरी तरह से अधूरी हैं. अभी सोशल मीडिया पर रोज़ शादी के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. शादियों में कुछ लोग ऐसा डांस करते हैं कि चार चांद लगा देते हैं, अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादाजी जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि कैसे 82 साल का एक बुजुर्ग किसी शादी की पार्टी में स्टेज पर खड़े होकर जमकर डांस कर रहे हैं. काले रंग के कोर्ट पैंट में अंकल फुल ऑन एनर्जी के साथ स्टेज पर झूमते नजर आते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोगों का जोश हाई है.
इस वीडियो को @fitfoodfactory_on_runway नाम के यूज़र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं