जानिए, Patanjali के डेयरी प्रोडक्ट के दाम कितने हैं
पतंजलि (Patanjali) ने अपने कदम अब डेयरी प्रोडक्ट (Patanjali Dairy Product) में भी रख दिए हैं. रिटेल मार्केट में सफल होने के बाद डेयरी मार्केट में अन्य कंपनियों को टक्कर देने जा रहा है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव ने पतंजलि के 5 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. यानी अब पतंजलि गाय का दूध (Patanjali Cow Milk), छाछ (Patanjali Chanch), पनीर (Patanjali Paneer), दिव्य जल (Patanjali Divya Jal), पतंजलि फ्रोजन (Patanjali Frozen) बाज़ार में उपलब्ध होगा. पतंजलि के गाय का दूध 40 रुपये लीटर है. यानी 2 रुपये सस्ता. आइए जानते हैं पतंजली के डेयरी प्रोडक्ट के दाम कितने हैं (Patanjali diary product rate list)
पतंजलि के 5 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च, पेट्रोल-डीजल बोले बाबा रामदेव- गणेश चतुर्थी पर महंगाई का विघ्न हरें मोदी जी
Patanjali Diary Product Rate List:
पतंजलि के गाय के दूध का दाम काफी सस्ता है. राजस्थान में एक लीटर गाय का दूध 38 रुपये में मिलेगा तो वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य शहरों में 40 रुपये लीटर होगा. आधा लीटर 20 रुपये और 200 एमएल 10 रुपये का होगा.
भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़ा 'देशभक्त' ब्रांड, इसके बाद टाटा मोटर्स, पतंजलि का स्थान
1 किलो दही 50 रुपये का
पतंजलि के गाय का दही 50 रुपये किलो होगा. 400 ग्राम पाउच 25 रुपये, 200 ग्राम पाउच 15 रुपये और 400 ग्राम कप 40 रुपये, 200 ग्राम कप 20 रुपये और 85 ग्राम कप 10 रुपये का होगा. छाछ की बात करें तो 500 एमएल 10 रुपये का और मसाला छाछ 200 एमएल 5 रुपये और 400 एमएल 10 रुपये की होगी.
गाय के दूध का पनीर का होगा इतना दाम
गाय के दूध का बना पतंजलि का 1 किलो पनीर 280 रुपये का होगा. वहीं 200 ग्राम 65 रुपये का होगा.
पतंजलि के 5 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च, पेट्रोल-डीजल बोले बाबा रामदेव- गणेश चतुर्थी पर महंगाई का विघ्न हरें मोदी जी
Patanjali Diary Product Rate List:
राजस्थान में 38 रुपये लीटर होगा गाय का दूध
पतंजलि के गाय के दूध का दाम काफी सस्ता है. राजस्थान में एक लीटर गाय का दूध 38 रुपये में मिलेगा तो वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य शहरों में 40 रुपये लीटर होगा. आधा लीटर 20 रुपये और 200 एमएल 10 रुपये का होगा.
भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़ा 'देशभक्त' ब्रांड, इसके बाद टाटा मोटर्स, पतंजलि का स्थान
1 किलो दही 50 रुपये का
पतंजलि के गाय का दही 50 रुपये किलो होगा. 400 ग्राम पाउच 25 रुपये, 200 ग्राम पाउच 15 रुपये और 400 ग्राम कप 40 रुपये, 200 ग्राम कप 20 रुपये और 85 ग्राम कप 10 रुपये का होगा. छाछ की बात करें तो 500 एमएल 10 रुपये का और मसाला छाछ 200 एमएल 5 रुपये और 400 एमएल 10 रुपये की होगी.
गाय के दूध का पनीर का होगा इतना दाम
गाय के दूध का बना पतंजलि का 1 किलो पनीर 280 रुपये का होगा. वहीं 200 ग्राम 65 रुपये का होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं