प्रतीकात्मक तस्वीर...
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में एक बच्चा खिलौना पिस्तौल के साथ सेल्फी ले ही रहा था कि अचानक एक गोली उसे आकर लगी। गोली लगते ही वह लहूलुहान सड़क पर गिर गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस बच्चे को गोली एक पुलिसवाले ने मारी थी, जोकि उसे अपराधी समझ बैठा। पुलिसवाले ने बच्चे को गोली मारने से पहले उसे चेतावनी देना भी जरूरी नहीं समझा।
दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है। सोमवार सुबह यहां 15 साल का फरहान अपने दोस्त संग एक टॉय गन लिए सेल्फी ले रहा था। जीओ न्यूज की खबर के अनुसार, अचानक वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बिना चेतावनी दिए गोली मार दी। पुलिसवाले को लगा कि यह एक लुटेरा है, जोकि अपराध को वारदात देने की फ़िराक में है। घटना से सहमा फरहान का दोस्त वहां से भाग गया।
बाद में घायल नाबलिग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने पाया कि जिस पिस्तौल को लेकर फरहान सेल्फी खींच रहा था, वह नकली थी। इसके बाद किशोर को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है। सोमवार सुबह यहां 15 साल का फरहान अपने दोस्त संग एक टॉय गन लिए सेल्फी ले रहा था। जीओ न्यूज की खबर के अनुसार, अचानक वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बिना चेतावनी दिए गोली मार दी। पुलिसवाले को लगा कि यह एक लुटेरा है, जोकि अपराध को वारदात देने की फ़िराक में है। घटना से सहमा फरहान का दोस्त वहां से भाग गया।
बाद में घायल नाबलिग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने पाया कि जिस पिस्तौल को लेकर फरहान सेल्फी खींच रहा था, वह नकली थी। इसके बाद किशोर को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, पाकिस्तान पंजाब प्रांत, टॉय गन, सेल्फी, पाकिस्तान पुलिस, Pakistan, Pakistan Punjab Province, Toy Gun, Selfie, Pakistan Police