विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2019

इमरान खान खा रहे थे खाना, राष्ट्रपति बैठकर देने लगे भाषण, खाना छोड़ बोले- खड़े होकर बोलिए... देखें VIDEO

पाकिस्तान (Pakistan) में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) पहुंचे थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी (Arif Alvi) इस दौरान बैठकर भाषण देने लगे. उस वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) खाना खा रहे थे.

इमरान खान खा रहे थे खाना, राष्ट्रपति बैठकर देने लगे भाषण, खाना छोड़ बोले- खड़े होकर बोलिए... देखें VIDEO
इमरान खान खा रहे थे खाना, राष्ट्रपति बैठकर देने लगे भाषण.

पाकिस्तान (Pakistan) में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर लोग हैरान हैं. क्राउन प्रिस (Saudi Arabia Prince) के स्वागत में पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने स्टेट लंच का आयोजन किया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी (Arif Alvi) इस दौरान बैठकर भाषण देने लगे. उस वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) खाना खा रहे थे. जैसे ही पीएम इमरान (PM Imran Khan) ने देखा तो बीच भाषण में टोकते हुए खड़े होने को कहा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

भारत ने कहा- पुलवामा हमले के पीछे पाक का हाथ, तो पाकिस्तान बोला- सबूत दीजिए, कार्रवाई करेंगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेट लंच में स्टेज पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सऊदी प्रिंस बैठे थे. प्रधानमंत्री इमरान खान लंच कर रहे थे और राष्ट्रपति आरिफ अलवी भाषण दे रहे थे. वो प्रोटोकॉल तोड़कर बैठकर भाषण दे रहे थे. देखते ही पीएम इमरान खान ने कहा- 'खड़े हो जाएं.' जिसके बाद राष्ट्रपति ने खड़े होकर भाषण दिया. दुनियाभर में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर इमरान खान ने जो कहा वह पाकिस्तानी फौज की लिखी स्क्रिप्ट थी: सूत्र

 

 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के 5 दिन बाद पाक पीएम इमरान खान (Imram khan) ने मामले पर बयान दिया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलवामा की घटना में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी सुबूत के क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है? उन्होंने कहा कि आखिर इस घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है. जब पाकिस्तान स्थिरता की ओर जा रहा है. जब युद्ध के कारण हजारों पाकिस्तानी मारे गए हैं.

Pulwama Terror Attack: कांग्रेस बोली- इमरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं

फिर ऐसी घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है? इमरान के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान विश्व को 'गुमराह करना बंद करें और एक्शन ले'. जिसके बाद भारत में हर जगह उनके बयान की निंदा हो रही है. विदेश मंत्रालय ने इमरान के बयान पर हैरानी जताया. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने इस जघन्य हमले की निंदा तक नहीं की न ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई
इमरान खान खा रहे थे खाना, राष्ट्रपति बैठकर देने लगे भाषण, खाना छोड़ बोले- खड़े होकर बोलिए... देखें VIDEO
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com