
शादी एक ऐसा पल होता है, जिसे लोग यादगार बनाना चाहते हैं. इसके लिए लोग कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, ताकि यादगार बने.सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वायरल वीडियोज़ देखने को मिलते रहते हैं. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जो ज़रा हटके है. ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंस रहे हैं. कई लोग इस आइडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं.
वीडियो देखें
#VideoViral Adventures wedding in #Hunza Valley #Pakistanpic.twitter.com/ruhMmqwPYI
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 1, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो को @ghulamabbasshah नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) की हुंजा घाटी का बताया जा रहा है. इसमें एक जोड़ा शादी की रस्मों के लिए एकदम तैयार नजर आ रहा है. खास बात यह है कि दोनों की सवारी कोई आलीशान गाड़ी या पारंपरिक वाहन नहीं बल्कि जेसीबी है. दोनों आगे खड़े हैं और सड़क के किनारे मौजूद लोग उन्हें उत्सुकता से देख रहे हैं.
इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए हैं. लोग ऐसे नज़ारे बहुत कम देखा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में क्या चल रहा है, कमेंट करके हमें बताइएगा.