यह ख़बर 14 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान चुनाव : 49 केंद्रों पर 100 फीसदी से अधिक मतदान

खास बातें

  • न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, फ्री एंड फेयर इलेक्शन नेटवर्क (एफएएफईएन) के पर्यवक्षेकों द्वारा मतदान केंद्रों से जुटाए आंकड़ों से पता चलता है कि यहां 100 फीसदी मतदाताओं से अधिक भीड़ थी।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में नेशनल असेम्बली के चुनाव के दौरान 49 मतदान केंद्रों पर सौ फीसदी से भी अधिक मतदान हुआ है।

न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, फ्री एंड फेयर इलेक्शन नेटवर्क (एफएएफईएन) के पर्यवक्षेकों द्वारा मतदान केंद्रों से जुटाए आंकड़ों से पता चलता है कि यहां 100 फीसदी मतदाताओं से अधिक भीड़ थी।

पाकिस्तान में शनिवार को मतदान हुआ था तथा अनौपचारिक परिणाम में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अपने विरोधियों से आगे निकलने में कामयाब रहे, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी दूसरे तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) तीसरे स्थान पर रही है।

एफएएफईएन ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम परिणाम घोषित करने से पूर्व मतदान केंद्रों का आंकड़ा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करने की मांग की है।

एफएएफईएन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पूरे पाकिस्तान में नमूने के रूप में लिए गए 8,119 मतदान केंद्रों में से कम से कम 49 केंद्रों पर 100 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजाब के 32, सिंध के 10, खैबर पख्तूनख्वाह के छह और बलूचिस्तान प्रांत के एक मतदान केंद्र पर सौ फीसदी से अधिक मत पड़े।