Pakistan Vs South Africa: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच (Pak Vs SA 1st Test) कराची में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने शानदार परफॉर्म किया और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ले आए. यासिर शाह (Yasir Shah) की फिरकी ने जादू दिखाया, जिस पर अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप होते दिखे. चौथे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा रहा. यासिर शाह (Yasir Shah) की गेंदबाजी का जादू आज भी दिखा. उन्होंने फिरकी से अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भी जलवा दिखाया. हसन अली (Hasan Ali) ने पिच पर गेंद को नचाकर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को बोल्ड किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
चौथे दिन का खेल शुरू हुआ. क्रीज पर क्विंटर डि कॉक और केशव महाराज बल्लेबाजी कर रहे थे. हसन अली गेंदबाजी करने आए. उन्होंने इन स्विंग गेंद डाली, जिस पर केशव महाराज ने डिफेंड करने की कोशिश की, लकिन बॉल स्टम्प्स पर लग चुकी थी. आउट होने के बाद हसन अली ने जमकर जश्न मनाया तो वहीं केशव महाराज हैरानी से पिच को देखने लगे.
देखें Video:
What a start!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 29, 2021
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/7H6AE6lXT4#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ZMLvErDeJU
ऐसा लग रहा था कि तीसरा दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहेगा. क्योंकि एक विकेट जल्दी खोने के बाद एडिन मार्करम और रसी वेन डर डुसेन क्रीज पर टिक गए थे. मार्करम ने 74 और डुसेन 64 रन बनाए. उसके बाद पाकिस्तान को विकेट मिलना शुरू हो गया.
यासिर शाह ने पाकिस्तान को वापसी दिलाई. उन्होंने सबसे पहले रसी वेन डर डुसेन को आउट किया और फिर उन्होंने सबसे बड़े विकेट फाफ डु प्लेसिस का लिया. तीसरे दिन के खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं