विज्ञापन

मंदिर के बाहर कपल की इस हरकत पर भड़की बूढ़ी अम्मा, कहा- सारी बुद्धि खत्म हो गई तेरी

सोशल मीडिया पर इन दिनों मंदिर के बाहर रील बनाते एक कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बनता है.

मंदिर के बाहर कपल की इस हरकत पर भड़की बूढ़ी अम्मा, कहा- सारी बुद्धि खत्म हो गई तेरी
मंदिर के बार किया प्यार का इजहार, अजीबोगरीब हरकत देख भड़की बूढ़ी अम्मा

आजकल आप जब भी किसी जगह घूमने जाते होंगे, वहां एक चीज आपको जरूर देखने को मिलती होगी और वो हैं लोग...जो रील बनाते जरूर दिखते होंगे. किसी मंदिर, पार्क, गुरुद्वारा या किसी भी खूबसूरत जगह पर घूमने जाओ, वहां रील और वीडियो बनाने वालों लोगों की भीड़ आपको जरूर से दिख जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल प्रेम मंदिर के बाहर कुछ ऐसा ही करता दिखा, जिसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

प्रेम मंदिर के बाहर रील बना रहा था कपल

वायरल वीडियो वृंदावन के प्रेम मंदिर के बाहर का है. इस वीडियो में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के या उसके साथ जो लड़की है उसके पैर छूकर उसे गले लगाते दिख रहा है. वीडियो देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि ये कपल भी प्रेम मंदिर के बाहर ये सीन शूट कर रहे थे. इस वीडियो को शूट करने के दौरान मंदिर से बाहर निकल रही एक बूढ़ी अम्मा ने ये सब देख लिया. उन्हें शायद कपल की ये हरकत पसंद नहीं आई.

यहां देखें वीडियो

बूढ़ी अम्मा का फूटा गुस्स

उन्होंने तुरंत ही लड़के और लड़की को लताड़ लगानी शुरु कर दी. अम्मा वीडियो में ये कहती दिखी कि, सारी बुद्धि खत्म हो गई तेरी तो. औरत के पैर में मत्था टेक रहा है. इसके बाद वीडियो में दिखने वाला लड़का कहता है तो क्या हो गया, जो लड़की के पैर छू लिए तो इस पर वह बूढ़ी औरत कहती है कि, अपनी औरत ही थोड़ी होती है मां भी होती है बहन भी होती है. वीडियो में साफ तौर पर ये देखा जा सकता है कि बूढ़ी अम्मा को मंदिर के बाहर इस कपल का ऐसी हरकत करना रास नहीं आया और वो उन दोनों पर बरस पड़ी.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मंदिर के बाहर आजकल ये ड्रामा काफी देखने को मिल रहा है. दूसरे यूजर ने कहा जो सच में एक-दूसरे की इज्जत करते हैं उनको पब्लिक प्लेस में ऐसी वाहियात नौटंकी करने की जरूरत नहीं पड़ती ये सब बस एक चीप पब्लिसिटी के लिए है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इस लड़के ने कभी बहन के पैर नहीं छूए होंगे. ज्यादात्तर यूजर्स अम्मा जी द्वारा बोली बात से सहमत दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com